जिले भर में चल रहा स्वच्छता सप्ताह के तहत जन जागरूकता अभियान
गोपेश्वर /पोखरी/कर्णप्रयाग /जोशीमठ (चमोली)। जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता सप्ताह के तहत जन जागरूकता अभियान के साथ ही सफाई कार्यक्रम भी किये जा रहे है। जिसमें स्कूल और कालेजों के छात्र-छात्राओं के साथ ही एनसीसी, एनएसएस, नगर पालिका, नगर पंचायतों के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाऐं तथा महिला समूह अपनी भागेदारी निभा रहे रहे।
गुरूवार को हिमाद समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूह किसान उत्पादक समूह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जल स्रोत एवं सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया अभियान के तहत कर्णप्रयाग विकासखंड के नौटी बाजार में प्लास्टिक उन्मूलन कर सभी को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई, वहीं दूसरी तरफ सिरोली गांव में आयोजित स्वयं सहायता समूह सदस्यों की बैठक में हिमाद की समन्वयक प्रभा रावत ने अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि जैविक और अजैविक कूडे के प्रबंधन से हम पर्यावरण को संरक्षित करने की बात कही।
इस स्वच्छता अभियान में हिमाद के सचिव एव पैरा लीगल स्वयंसेवक उमाशंकर बिष्ट, आरती समूह पुडियाडी की अध्यक्षा लीला देवी, कल्याणी की अध्यक्षा पार्वती देवी, नीमा देवी, दियारकोट की सरिता देवी, धानई की परवीन बेगम, लक्ष्मी देवी, अंजली देवी, हिमाद की काजल रावत, भूपेंद्र गुसाई, रोहित रावत, संदीप चैहान, अंजली सिरौली के अध्यक्ष रेखा देवी, ममता देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी, सुशीला देवी आदि ने प्रतिभाग किया।
इधर नगर पालिका सभागार कर्णप्रयाग में पालिका की ओर से व्यापार मण्डल, स्वयं समूहों के साथ बैठक कर उन्हें गीले सूखे कूडे को अलग रखने तथा गीले कूडे को ऑन साईड प्रसंस्करण करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ नगरपालिका परिषद की ओर से यात्रा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को सूखे गीले कूडे को अलग अलग रख कर पर्यावरण मित्रों को या पालिका के वाहन में देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया, वहीं नगर पालिका परिषद जोशीमठ ने सिंहधार एवं मारवाडी में महिला समूहों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ पूर्वी पिण्डर रेंज देवाल के कर्मचारियों की ओर से आरक्षित क्षेत्र यात्रा पडाव अबिन खरीक आली बुग्याल में स्वच्छता अभियान चलाकर पांच किग्रा कूडा एकत्रित किया गया।
नगर पंचायत पोखरी की ओर से स्वच्छता सप्ताह अभियान में पोखरी लोअर पोस्ट ऑफिस रोड एवम चमेठी में महिला स्वच्छता समूह के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही कूड़े को अलग अलग देने के लिए प्रेरित कर स्वच्छता की शपथ ली गई।
उधर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान महाविद्यालय परिसर से शुरू किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं प्राध्यापको, कर्मचारियो ने महाविद्यालय परिसर मे कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक, झाडियो को काटकर साफ किया साथ नालियो की सफाई कर अवशिष्ट पदार्थो का अचित निस्तारण किया। स्वच्छता अभियान मे महाविद्यालय से डॉ. एमएस कण्डारी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. राधा रावत, डॉ. जितेन्द्र चैहान, डॉ. शालिनी सैनी, डॉ. पंकज कुमार यादव आदि मौजूद थे।
Post Comment