शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण कौशल योजना के तहत दिया जायेगा रोजगार परख प्रशिक्षण
गोपेश्वर (चमोली)। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत ग्रामीण युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण एजेंसिंयों के माध्यम से निःशुल्क छह माह तक विभिन्न ट्रेडों में रोजगारपरख प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें लेखा, रिटेल, होटल मैनेजमेंट,फूड एवं बेबरेज तथा फ्रन्ट ऑॅफिस कोर्स शामिल हैं।
डीआरडीए के परियोजना निदेशक आनन्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रशिक्षणार्थी को बीपीएल या अन्तोदय कार्ड धारक, स्वयं सहायता समूहों के परिवार के सदस्य, मनरेगा जॉब कार्ड धारक या स्वास्थ्य कार्ड धारक परिवार का सदस्य होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नजदीकी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय और संबंधित प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते।
Post Comment