खाकी का मानवीय चेहरा, बेहोश पडे श्रद्धालु को अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
बद्रीनाथ। श्रद्धालु राजेन्द्र सिंह राणा उम्र 61 वर्ष निवासी सेलाकुई देहरादून अपने परिवार के साथ श्री हरि दर्शन हेतु आये थे। दर्शन के बाद रेस्ट रूम में आकर अचानक उल्टी हुई और बेहोश हो गए उनके परिजनों द्वारा तुरंत पास में खड़े होमगार्ड के जवानों को सूचना दी गयी। वहां पास में मौजूद होमगार्ड अनिल कुमार ,बलबीर लाल, उम्मेद लाल व एसडीआरएफ के जवान द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से डेढ किलोमीटर दूर स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराकर गया। डाक्टर द्वारा ऑक्सीजन देकर व ईसीजी कराया गया व सूगर लेवल अधिक होना बताया गया तथा अन्य उपचार कराया गया। उपचारोंपरान्त उक्त श्रद्धालु व परिजनों द्वारा उक्त जवानों का धन्यवाद किया गया और कहा कि आप लोगों की तत्परता से एक जिन्दगी बच गई।
Post Comment