भाजयुमो ने नव मतदाताओं को किया मतदान के लिए प्रेरित
गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नव मतदाता अभियान के तहत नव मतदाताओं देश के विकास के लिए मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भाजयुमो की ओर से प्रदेशभर महा-सम्पर्क अभियान के तहत नव मतदाता अभियान कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर स्थित भाजपा कार्यालय में जिले के प्रत्येक मण्डल से आये युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी भाजयुमो शैलेंद्र बिष्ट ने समेलन में आये युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर वोटर लिस्ट में अपना नाम अंकित करने और अपने मत के प्रयोग कर देश के विकास में युवाओं कि भुमिका को बढाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी भाजयुमो शैलेंद्र बिष्ट, जिला प्रभारी भाजयुमो सुधीर जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, शुभम सिमल्टी, अशीष थपलियाल, राजेन्द्र हटवाल, गिरिश भट्ट, सतीश चन्द्र, मयंक पंत भाजयुमों जिलाध्यक्ष महावीर रावत, जिला महामंत्री दीपक भट्ट ने अपने विचार रखे।
Post Comment