केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम में हुई जी 20 के अंतर्गत कथा लेखन व कथा कथन प्रतियोगिता

केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम में हुई जी 20 के अंतर्गत कथा लेखन व कथा कथन प्रतियोगिता

थराली(चमोली)। जिले के थराली विकास खंड के केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम में गुरूवार को जी 20 जनभागीदारी क्रियाकलापों के अंतर्गत कथा लेखन और कथा कथन पर अंतर-सदनीय प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया। 

केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कथा लेखन में प्राथमिक विभाग में यतिका रावत प्रथम, करण द्वितीय और रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कथा कथन प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग में शिवांशी प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय, महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अनीता बिष्ट ने  छात्रों, शिक्षकों को जी 20 विषयक जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के  विक्रम सिंह वर्मा, राज सिंह रावत, अनीता, डॉ. वेदप्रकाश गर्ग, देवाशीष प्रधान, रितु, ज्योति आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed