हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर हुए हिमस्खलन में दबी महिला का शव बरामद
गोपेश्वर (चमोली)। श्री हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर चार जून को अटलकोटी में हिमस्खलन की चपेट में आकर कुल छह श्रद्धालु फंस गए थे। जिसमें पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के संयुक्त रेसक्यू अभियान में पांच तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। जबकि एक महिला का पता नहीं चल पाया था सोमवार को लापता महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
गौरतलब है कि रविवार की देर सांय को हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकोटी के पास हिमखंड घिसकने के कारण हकीमा गेट अमृतसर पंजाब के एक ही परिवार के छह लोग इसकी चपेट में आ गये थे। मौके पर मौजूद नेपाली कंडी वाले स्थानीय व्यक्ति और एसडीआरएफ गुरुद्वारा प्रबंधन की सहायता से जसप्रीत सिंह और उनकी पुत्री मनसीरत कौर, पुष्पप्रीत कौर, और मनप्रीत कौर पत्नी रवनीत सिंह, और रवनीत सिंह निवासी अमृतसर पंजाब और इनके बच्चों का सकुशल रेस्क्यू किया गया और नीचे घाघरिया भेजा गया। इसघटना में जसप्रीत सिंह की पत्नी कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष गलेशियर मे दबने के कारण लापता चल रही थी। रविवार को देर सांय तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया। सोमवार को फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसके बाद कमलजीत कौर का शव बरामद कर लिया गया है।
Post Comment