बधाणी महोत्सव के दूसरे दिन लोक गायको ने अपने गीतों से बांधी समा
थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली के रामलीला मैदान में आयोजित बंधाणी महोत्सव का दूसरा दिन लोक गायिका पम्मी नवल, प्रदीप बुटोला एव महिला मंगल दलो के नाम रहा।
बधाणी महोत्सव के दूसरे दिन उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल ने अपने चिर परिचित गीत हूरणी को दिन… खेला पासो… लोक गीत प्रस्तुत किये जिस पर दर्शक जम कर थिरके। रघुकृति संस्कृति संस्थान देवप्रयाग के छात्रों की ओर से संस्कृत भाषा के संरक्षण पर बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया गया। लोक गायक कुंदन बिष्ट और प्रदीप बुटोला ने मां नंदा की आराधना, नंदा तेरी जात… की शानदार प्रस्तुति दी। महिला मंगल दलों की ओर से गढ़वाली लोक गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। चार दिवसीय बंधाणी महोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन स्टेट बैंक थराली के शाखा प्रबंधक सुनीत बहल एव नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि मेलों के निरन्तर रूप से आयोजित होने से स्थानीय प्रतिभाओ को मंच मिलता है। इस अवसर पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, रमेश देवराडी, प्रेम देवराड़ी, कुंवर सिंह रावत, नंदू बहुगुणा आदि मौजूद थे।
Post Comment