महाविद्यालय के छात्र संघ समारोह में एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित ने काटा हंगामा
गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को छात्र संघ समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी पहुंचे थे। मंच पर सभी छात्र संघ पदाधिकारी मौजूद थे। जैसे की मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित करने के लिए मां सरस्वती के चित्र के पास पहुंचे वैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा ने एबीवीपी के छात्र संघ में कोषाध्यक्ष और सहसचिव को मंच पर कुर्सी न लगाये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर गाली गलौच के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। जिस पर वहां सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मियों ने एबीवीपी के नेता को रोकने का प्रयास किय। काफी गर्मागर्मी के बाद किसी तरह से हंगामा काट रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को बाहर ले जाया गया। मामले को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल का कहना है कि मंच पर पूर्व में ही सभी पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगायी गई थी, लेकिन क्यों समारोह में विध्न डालने का कार्य किया गया। यह समझ से परे है। जबकि एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा का कहना है कि पहले से एबीवीपी के छात्र संघ में मौजूद पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अंजलि नेगी और सह सचिव पवन नेगी के लिए कुर्सी नहीं लगायी गई थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया उसके बाद कुर्सी लगायी गई।
Post Comment