उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित मिलकर रहना शिविर में चमोली के बच्चों ने दिखाया दमखम
गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद की ओर से हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय पांच दिवसीय मिलकर रहना सीखें शिविर में चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज गोदली के छात्रों ने अपने जौहर का कमाल दिखाया और यहां आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया।
हरिद्वार में आयोजित मिलकर रहना शिविर में उत्तराखंड के 13 जनपदों ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में चमोली जिले को पेंटिंग प्रतियोगिता में भूमिका ने प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम, भूमिका द्वितीय, जीके में भूमिका द्वितीय, सुलेख में वंशिका प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर निदेशक गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। शिविर के महासचिव पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु वेरी, उपाध्यक्ष जगदीश बावला, केपी भट्ट, वीके डोभाल, कुसुम नैथाणी, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद थे। चमोली जिला समन्वयक पेड़ वाले गुरूजी धन सिंह घरिया ने बताया कि चमोली जिले मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के मार्ग निर्देशन में चमोली से छह बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी भूमिका, वंशिका, निकिता, आदित्य, ओम और दिव्यांशु आदि शामिल थे।
Post Comment