*वीजा के नाम पर नौ लाख ठगने वाला गिरफ्तार*
*वीजा के नाम पर नौ लाख ठगने वाला गिरफ्तार*
कोटद्वार।
लंदन का वीजा दिलाने के नाम पर कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति के साथ नौ लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने बंगलूरू से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिसंबर 2022 को पश्चिमी झंडी चौड़ निवासी जितेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति ने उन्हें लंदन (यूके) का वीजा दिलाने की बात कही थी और इसकी एवज में उनसे नौ लाख रुपये ऐंठ लिए।
मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिसने सर्विलांस के माध्यम से ठोस पड़ताल करने के बाद आरोपी पैसाथ मोग निवासी बंगलुरू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
Post Comment