बहुद्देशीय शिविर का 616 लोगों ने लिया लाभ

बहुद्देशीय शिविर का 616 लोगों ने लिया लाभ

पोखरी (चमोली)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और समाज कल्याण विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इसका क्षेत्र 616 लोगों ने लाभ उठाया। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की थीम पर आयोजित बहुद्देशीय शिविर का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, भाजपा नगराध्यक्ष अमर सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता और चिकित्सा निदेशक (गढ़वाल) डॉ. सीपी त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कुल 616 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों के गरीबों के लिए लाभकारी है, क्योंकि उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क सलाह एवं उपचार प्राप्त होता है। शिविर में  616  से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर दो को कान की  मशीन, 63 लोगों के रक्त की जांच, पशुपालन में नौ और समाज कल्याण विभाग 107 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर मे लाभार्थीयों को 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड  बनाया गया। शिविर में एसीएमओ डॉ. वैष्णव कृष्णा, डॉ. निर्मला प्रसाद, डॉ. अंकित भट्ट, डॉ. सत्येन्द्र कण्डारी,डॉ. इन्द्रा आर्य, डॉ. कुश ऐरन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. ब्रिजू, डॉ. हिमांशु मुर्दाल, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता, पशुधन प्रसार अधिकारी अंकित थपलियाल, सहायक कृषि अधिकारी राजेश चम्याल, सहायक उद्यान अधिकारी इंद्रजीत टम्टा, उद्यान निरीक्षक मनोज पुडीर,  राहुल विष्ट, दिग्विजय रावत आदि मौजूद रहे।

 

Post Comment

You May Have Missed