*श्री अन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए गोपेश्वर में आयोजित हुई विज्ञान संगोष्ठी,36 छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग*
*श्री अन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए गोपेश्वर में आयोजित हुई विज्ञान संगोष्ठी,36 छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग*
गोपेश्वर।
“अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर” के सभागार में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड स्तर पर “विज्ञान संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय *”श्री अन्न- एक मूल्यवर्धित आहार अथवा भ्रांति आहार”*था। शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में दशोली विकास खंड के 19 विद्यालयों के कुल 36 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया व अपने विचारों को सबके सामने रखा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पंकज उप्रेती बीईओं दशोली, करमवीर सिंह प्रधानाचार्य राइका गोपेश्वर, राकेश चंद्र थपलियाल प्रधानाचार्य-रा इ का माणा घिंघराण, सुरेंद्र सिंह रावत प्रधानाचार्य-राइका सावरीसैण व डीएस कंडेरी ने दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में छात्राओं को मोटे अनाज को बढ़ावा देना और मोटे अनाज के फायदों को गिनाना आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता में प्रथम- नीलम (राकउमावि नैगवाड), द्वितीय- अंशिका (राकउमावि नैगवाड) व तृतीय- गीतांजलि (राइका सावरीसैण रही। प्रतियोगिता ब्लॉक-समन्वयक ओपी पुरोहित व ब्लॉक सह-समन्वयक गीता डिमरी के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंच-संचालन का कार्य योगेंद्र कुंवर ने किया। इस मौके पर मनमोहन खाली, विक्रांत नेगी, प्रभात रावत तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे।
Post Comment