*चमोली जनपद में 2740 महिलाओं ने किया आवेदन, 1 सितंबर से गोपेश्वर के स्टेडियम में होगी होमगार्डस शारीरिक दक्षता परीक्षा*
*चमोली जनपद में 2740 महिलाओं ने किया आवेदन, 1 सितंबर से गोपेश्वर के स्टेडियम में होगी होमगार्डस शारीरिक दक्षता परीक्षा*
गोपेश्वर
होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर कमांडेट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पहल पर मुख्यमंत्री द्वारा 10 जनपदों में 320 महिला होमगार्ड्स पदों के सृजन की घोषणा की गई थी। जिसमें जनपद चमोली में महिला होमगार्ड्स की एक प्लाटून सर्जित की गई है। जिला कमांडेंट एस.के.साहू द्वारा बताया गया की प्रदेश में कुल 37,422 आवेदन आए हैं। युद्ध स्तर पर भर्ती अभियान के तहत जनपद की सुदूरवर्ती क्षेत्रों से दो हजार सात सौ चालीस (2740) महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनकी 1 सितंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर – चमोली में शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़ , क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, प्रारम्भ होगी । महिला अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 बजे से प्रतिदिन क्रमश: 300 अभ्यर्थी बुलाए जायेंगे। अभ्यर्थी को कार्यालय द्वारा प्रदान किया गया अनुक्रमांक के साथ अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिनका आवेदन डाक द्वारा प्राप्त हुआ है तथा निरस्त फॉर्म की सूची नाम सहित जानकारी District Commandant Chamoli के फेसबुक पेज आई डी और इंस्टाग्राम पर अपलोड तथा कार्यालय सूचना पर चस्पा कर दी गई है। अभ्यर्थी के साथ भर्ती के दौरान कोई भी शारीरिक दुर्घटना, चोरी तथा कोई अन्य घटना होने पर विभाग की कोई जिमेदारी नहीं होगी।
Post Comment