करोड़ों की ठगी करने वाला पच्चीस हजारी ईनामी फरार आरोपित आया पुलिस की गिरफ्त में

करोड़ों की ठगी करने वाला पच्चीस हजारी ईनामी फरार आरोपित आया पुलिस की गिरफ्त में

गोपेश्वर (चमोली)। जनशक्ति मल्टीस्टेट कोपरिेटिव सोसायटी लि. के नाम से चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर खोली गई शाखाओं में स्थानीय लोगों का पांच करोड़ की धनराशि लेकर फरार पच्चीस हजार का ईनामी आरोपित अनिल रावत को चमोली पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है।

गुरूवार को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर जनशक्ति मल्टीस्टेट कोपरिेटिव सोसायटी लि. नाम से  नागालोई बाहरी दिल्ली निवासी आरोपित कपिल देव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गंभीर और ढालवाला टिहरी निवासी अनिल रावत की ओर से शाखाऐं खोली गई थी। जिसमें स्थानीय लोगों को लालच देकर पैसे जमा करवाये गये थे। आरोपितों की ओर से स्थानीय लोगों से पांच करोड़ की धनराशि जमा कराकर धोखाधडी कर पैसे लेकर फरार हो गये थे। जिस पर चमोली जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज थे। जिस पर पुलिस की ओर से लगातार आरोपितों की खोजबीन की जा रही थी। मामले में पंकज गंभीर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था जिसकी न्यायिक हिरासत के दौरान मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि आरोपित कपिलदेव राठी, मोनिका कपूर अनिल रावत जो कि फरार चल रहे थे जिन पर उनकी ओर से 25 हजार-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

आरोपितों के भारतीय स्टेट बैंक पोखरी, पंजाब नेशनल बैंक चिनयालीसैंण उत्तरकाशी तथा एक्सिस बैंक नागलोई दिल्ली के खातों में लगभग छह करोड 73 लाख रूपये फ्रीज किये गये है। आरोपितों की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह कर्णप्रयायग अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन गोपेश्वर सुश्री नताशा सिंह के  पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित की गई। जिनकी ओर से आरोपितों के सम्भावित स्थानों हरियाणा, दिल्ली, देहरादून, टिहरी आदि स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी परन्तु आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने को छिपाए हुए है।  

थानाध्यक्ष पोखरी राजेश सिंह की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी, सिपाही नितीश तथा एसओजी राजेन्द्र की टीम गठित कर आठ जून को संभावित स्थानों के लिए रवाना किया। टीम की ओर से आरोपितों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश बुधवार 14 जून को ढालवाला निवासी आरोपित अनिल रावत  ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों की ओर से प्रयास जारी है।

एसपी ने बताया कि आरोतिप अनिल रावत ने पूछताछ पर बताया गया की वह वर्ष 2014 से जनशक्ति मल्टीस्टेध्मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी से जुड़ा है तथा एसबीआई पोखरी के खाता संख्या 35427641963 में कपिल देव राठी और पंकज गम्भीर के साथ सहखाताधारक है। जिसमें उसे कपिल राठी के समान साइन आथोरेटि प्राप्त है तथा सोसायटी में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त है, वर्तमान में जनशक्ति मल्टीस्टेध्मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी के लगभग सभी खाते फ्रीज हो रखें है। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है।

Post Comment

You May Have Missed