*संदिग्ध हालात में मृत मिले 15 बंदर,विसरा जांच के बाद वजह का होगा खुलासा*
*संदिग्ध हालात में मृत मिले 15 बंदर,विसरा जांच के बाद वजह का होगा खुलासा*
डोईवाला ( देहरादून)।
माता मणिमाई मंदिर जंगल लच्छीवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 बंदर मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। मृत बंदरों के मुंह और नाक से खून निकला था। वन विभाग ने आशंका जताई है कि अज्ञात लोगों ने मृत बंदरों को लाकर फेंका है।
देहरादून वन प्रभाग लच्छीवाला वन रेंज के आरक्षित लच्छीवाला वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 10 में बृहस्पतिवार को बंदर मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना वन विभाग को पुलिस को मिली थी। मृत बंदरों के मुंह और नाक से खून निकला हुआ था और पेट नीला दिखाई दे रहा था। वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र की जांच की तो वहां कोई विषैला पदार्थ आदि बरामद नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी के कमलेश गौड़ ने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Post Comment