उत्तरांचल विश्वविद्यालय के 13 शिक्षक विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल
देहरादून : उत्तरांचल विश्वविद्यालय के 13 विशिष्ट शिक्षक 2025 में विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए हैं। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि उत्तराखंड राज्य को भी विश्व पटल पर स्थापित करती है ।
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची तैयार की गई है । यह सूची विश्वभर के लाखों शोधकर्ताओं का मूल्यांकन करती है और उनके शोध के प्रभाव के आधार पर शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की पहचान करती है। इसमें शोधकर्ताओं के उद्धरण, एच-शुचकांक और अन्य ग्रंथ शूचि संकेतकों के मानकीकृत आंकड़े शामिल होते हैं । शोधकर्ताओं को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उप-क्षेत्रों में वर्गीकृत किया जाता है । यह रैंकिंग स्कोपस डेटाबेस से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित होती है और उन वैज्ञानिकों को उजागर करती है जिनका कार्य विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।
उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने प्रो. धर्म बुद्धि, कुलपति को विशेष रूप से बधाई दी है, जो वर्ष 2021 से लगातार पाँचवीं बार इस सूची में शामिल हुए हैं । अन्य संकाय सदस्य जो शीर्ष 2% शोधकर्ताओं में शामिल हैं और जिन्हें जितेन्द्र जोशी, अध्यक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया, वे हैं प्रो. राजेश सिंह, निदेशक – रिसर्च एवं इनोवेशन, प्रो. अनीता गहलोत, संयुक्त निदेशक – अनुसंधान एवं नवाचार, डॉ. कपिल जोशी, डॉ. मनवीर सिंह एवं अन्य शिक्षक ।
उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी एवं उपाध्यक्ष मिस अंकित जोशी ने इस उपलब्धि को संकाय सदस्यों की प्रतिबद्धता, ज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रमाण बताया और इसे उत्तराखंड राज्य एवं देश के लिए गर्व का क्षण कहा ।
Post Comment