कार्तिक स्वामी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11 दिवसीय स्कंद पुराण एवं महायज्ञ का शुरू
पोखरी (चमोली)। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर स्थित क्रौच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी कुमार लोक में 362 गांवों के सहयोग से सोमवार से 11दिवसीय महायज्ञ एवं स्कंद पुराण का वाचन शुरू हो गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष शत्रुघन नेगी ने बताया कि हर वर्ष की भांति विश्वशांति एवं क्षेत्रीय जनता की सुख समृद्धि की कामना के लिए महायज्ञ एवं स्कंद पुराण कथा का आयोजन आचार्यो की ओर से विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हो गया है। जिसमें 14 जून को भव्य जलकलश यात्रा एवं 15 जून को पूर्णाहूति के साथ यज्ञ सम्पन्न होगा।
स्कन्द पुराण कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास वासुदेव थपलियाल ने कहा कार्तिक स्वामी में जो भी श्रद्धालु स्कंद पुराण के केदारखंड का श्रवण करता है उनको सभी तीर्थों का पुण्य मिलता है। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव ने सृष्टि रचना कैसे की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी, सचिव, बलराम नेगी, अर्जुन नेगी, बीरेंद्र राणा, पूर्ण सिंह नेगी, लक्ष्मण नेगी, कर्नल डीएस बत्र्वाल, कपील देव, संतोष नेगी आदि मौजूद थे।
Post Comment