प्रदेश भर से वन विभाग की 08 टीमें खेलेगी पहला फॉरेस्ट क्रिकेट लीग, गत शिवालिक कप की विजेता हरिद्वार सुपर किंग्स भी करेगी प्रतिभाग

प्रदेश भर से वन विभाग की 08 टीमें खेलेगी पहला फॉरेस्ट क्रिकेट लीग, गत शिवालिक कप की विजेता हरिद्वार सुपर किंग्स भी करेगी प्रतिभाग

हरिद्वार : आगामी 7 नवंबर से प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी, ज्वालापुर हरिद्वार में पहला फॉरेस्ट क्रिकेट लीग शुरू होने जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड वन विभाग की कुमाऊँ व गढ़वाल मण्डल की 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता शेखर जोशी ने कहा कि वन विभाग के कार्मिको द्वारा किए जाने वाला यह प्रथम वृहद् स्तर का आयोजन है,जिसका मुख्य उद्देश्य कार्मिक को अपने नियमित राजकीय दायित्वों के तनाव से मुक्ति तथा खेल के माध्यम से अपने राजकीय कार्यों में एकाग्रता व निपुणता लाने में सहायतीत होगा। अपने क्रिकेट कौशल में और अधिक सुधार लाने तथा आगामी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता  जो कि उत्तराखण्ड में होनी है की तैयारी के रूप में भी होगा। साथ ही वनों का संरक्षण,वनों के प्रति स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करना,विभागीय कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। 
 इस बार पहले फॉरेस्ट क्रिकेट लीग में गत टी ट्वेंटी शिवालिक कप चैंपियन योगेश भारद्वाज की अगुवाई वाली हरिद्वार सुपर किंग्स भी प्रतिभाग करेगी। जिन्होंने गत टी ट्वेंटी शिवालिक कप अपने नाम किया था। बाकी अन्य टीमों में तराई चैलेंजर्स,देहरादून फारेस्ट क्रिकेट क्लब,गढ़वाल हीरोज़,कोटद्वार नाइट राइडर्स,फारेस्ट क्रिकेट क्लब रामनगर,फारेस्ट बेस्ट 11, फारेस्ट पैन्थर्स प्रतिभाग करेगी। FCL2024 के सफल आयोजन के लिए असवाल टिम्बर, कोटद्वार, शराफ़त अली, गवर्नमेंट कांट्रैक्टर कोटद्वार, ग्रीन कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, संतरशाह हरिद्वार, एवरग्रीन हाईट्स एंड रिट्रीट, बमेट गदूल, इठारना, देहरादून, आउटडोर किचन, देहरादून, श्री शिद्धबली टिम्बर मर्चेंट, कोटद्वार द्वारा सहयोग किया गया।
Previous post

डीएम आशीष भटगांई ने कौसानी चाय बागान का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Next post

दिगौलीखाल से रामनगर जा रही बस मर्चुला में दुर्घटनाग्रस्त, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, राँसी हेलीपैड पौड़ी से घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

Post Comment

You May Have Missed